न्यायालय में छात्रा ने खोली कॉलेज की पोल

न्यायालय में छात्रा ने खोली कॉलेज की पोल
X

पुलिस ने दी दबिश, पकड़ में नहीं आए आरोप

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में छेडख़ानी पर आहत छात्रा के खुदकुशी की कोशिश के मामले में पुलिस ने पीडि़ता को कोर्ट में पेश किया, जहां उसने अपने बयान दर्ज कराए। छात्रा का कहना है कि आयुर्वेदिक कॉलेज चेयरमैन के बेटे ने उसका जीना दुश्वार कर दिया था। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कॉलेज में दबिश दी पर आरोपी हाथ नहीं आए। सभी फरार हो गए हैं।

बता दें कि बीते दिनों आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने छेड़खानी से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की कोशिश की थी। छात्रा ने कॉलेज के चेयरमैन के बेटे, वार्डन समेत चार लोगों के खिलाफ थाना सैंया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराए। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को कॉलेज में दबिश दी, लेकिन सभी फरार हो गए। छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का भी आरोप लगाया है। एसएसआई शिवभान सिंह राजावत का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पीडि़ता के बयानों के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा विवेचना में बढ़ाई जाएगी। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही कॉलेज की वार्डन, एक अन्य शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर चले गए हैं। घटना के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहमे हैं। कोई भी इस संबंध में जुबान खोलने को तैयार नहीं है।

Next Story