फतेहपुर सीकरी हाइवे से पूरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर

फतेहपुर सीकरी हाइवे से पूरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर
X

खेत से बरामद हुआ एटीएम का हिस्सा

आगरा। फतेहपुर सीकरी मार्ग पर एक डिग्री कॉलेज के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। रविवार की सुबह कॉलेज के चौकीदार ने इसकी सूचना दी, तो हडक़ंप मच गया। एटीएम का खाली बॉक्स रसूलपुर के समीप खेत में पड़ा मिला।

किरावली कस्बे में चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के बराबर में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा है। देर रात चोर एटीएम को उखाड़ ले गए। रविवार की सुबह सात बजे चौकीदार रंजीत पुत्र चंद्रहास निवासी सलैमाबाद आया, तो एटीएम टूटा देख दंग रह गया। उसने पुलिस को सूचना दी। इस पर इंस्पेक्टर अछनेरा, सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव, एसपीआरए रविकुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसओजी प्रभारी रवित्यागी एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाग स्क्वैड की टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। एसपीआरए रविकुमार सोनकर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस को एटीएम का टूटा बॉक्स रसूलपुर पेट्रोल पंप के पास सडक़ किनारे खेत में मिला। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एटीएम में कितना कैश था। कैश डालने वाली कंपनी सीएमएस के एक कर्मचारी के मुताबिक 14 फरवरी को इस एटीएम में 10 लाख रुपये लोड किए गए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक प्रबंधक दिल्ली गए हैं। उनसे संपर्क किया गया है। वो आएंगे तो सही जानकारी हो पाएगी।

Next Story