- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
केपीजीआई और एसवायएफ ने की जय जवान सभा
पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
आगरा। केपीग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस एवं एसवायएफ द्वारा शहीद स्मारक, संजय प्लेस. पर जय जवान सभा का आयोजन किया, जिसमें फरवरी को हुए आतंकी हमले ंके शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा हमला कर 300 आतंकवादीयों का सफाया करने के साहसिक कदम पर चर्चा हुयी। साथ ही भारतीय वायु सेना के जाबांज सिपाही अभिनंदन की रिहाई के लिये प्रार्थना भी की गई।
जय जवान सभा का उद्धश्य युवाओं को देश-भक्ति के प्रति जागरूक करना एवं भारतीय सशस्त्र सेना की हौंसलाफजाही करना रहा। केपी ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा पिछले कई वर्षों से किये जा रहे दुस्साहसों का जवाब देने का समय आ गया है। एवं हमारी सेना एवं सरकार ऐसा कर भी रही है। संस्थान के कोर्पोरेट निदेशक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि भारत की युवा शक्ति का जोश इस वक्त देशहित में बहुत उंचा है। एवं आज का युवा देश के लिए हर परिस्थिति का सामना करने के लिये तैयार है। कार्यक्रम के दौरान मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, 26 फरवरी को हुयी जवाबी कार्यवाही पर चर्चा एवं पश््रसां हुयी। एवं भारतीय वायु सेना के जाबांज सिपाही अभिनंदन की रिहाई के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में केपीजीआई से डॉं.विक्रम सिंह, डॉं. प्रदीप द्विवेदी, बीएस त्यागी, गौरव नंदा, एसवायएफ से देवांश भट्ट, पुष्पेन्द्र तोमर, अनन्या एवं संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य, छात्र तथा शहर के प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे।