लोस चुनाव के नामांकन में चप्पे-चप्पे पर होगा तीसरी नजर का पहरा

लोस चुनाव के नामांकन में चप्पे-चप्पे पर होगा तीसरी नजर का पहरा
X

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

आगरा। आगामी लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन आसान नहीं होगा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नामांकन होंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलक्ट्रेट द्वार पर सीसीटीवी लगाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव के नामांकन डीएम कोर्ट और एडीएम सिटी कोर्ट में होंगे। डीएम कोर्ट में फतेहपुरसीकरी और एडीएम सिटी कोर्ट में आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे। एमजी रोड पर प्रत्याशियों के साथ भीड़ रहती है। जिसे देखते हुए सुभाष पार्क पर प्रत्याशी के समर्थकों को रोक दिया जाएगा। यहां से चुनिंदा लोग ही जा सकेंगे। इसी तरह से छीपीटोला तिराहा के पास प्रत्याशी के साथ आने वाले समर्थकों को रोक दिया जाएगा। कलक्ट्रेट द्वार से प्रत्याशी सहित पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। द्वार से कक्ष तक कैमरे रहेंगे।

लोकसभा चुनाव में नामांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे। इससे प्रत्याशियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।

एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी

Next Story