- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
चलती ट्रेन में चढ़ने पर फि सला युवक का पैर
काफी दूर तक गाड़ी के साथ चला गया घिसटता
आगरा। जाको राखे साइयां मार सके ना कोए, बाल भी बांका न हो सके चाहे जग बैरी होई, गुरुवार को यह पंक्तियां वास्तव में आगरा कैंट स्टेशन पर चरितार्थ हुईं जब आगरा कैंट स्टेशन पर एक व्यक्ति चलती ट्रेन से घसिटता हुआ काफी दूर तक चला गया। इस दृश्य को देखकर सभी के होश उड़ गए, लेकिन लोगों की मदद और रेलवे की सतर्कता के चलते इस युवक की जान बच गई, जिसके बाद इस युवक के साथ स्टेशन पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इस पूरी घटना का स्टेशन पर मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर एर्नाकुलम को जाने वाली मंगला एक्सप्रेस का है। आगरा कैंट स्टेशन से इस ट्रेन के चलने के दौरान मुरैना निवासी युवक सुरेश ने भागते हुए ट्रैन में चढ़ने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रैन के साथ घसीटता चला गया। कैंट पर मौजूद लोगों ने भागते हुए ट्रैन में चढक़र उसे संभाला जिसमे शामिल ऑटो चालक ने उसका हाथ थामे रखा जिससे वो ट्रैन की चपेट में आने से बच गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही किसी ने ट्रेन में चेन पुलिंग की और ट्रेन ने रुकने से युवक की जान बच पाई। युवक की जान बचाने वाले ऑटो चालक मुकेश का कहना था कि कभी वो इस तरह के हादसे का शिकार हुआ था लेकिन आज एक युवक की जान बचाकर वो खुश है। फिलहाल हर कोई इस ऑटो चालक की इस बहादुरी के लिए तारीफ करता हुआ थम नहीं रह है।