- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
मेहंदी उत्सव के साथ प्रारम्भ हुए वार्षिकोत्सव के शुभ कार्य
आगरा। मेहंदी उत्सव के साथ आज श्रीखाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी के प्रथम वार्षिकोत्सव के शुभ कार्य भी प्रारम्भ हो गए। 51 मेवाओं व फलों की मलाओं से श्रंगारित श्याम बाबा के अलौकिक दर्शन कर जहां भक्त श्रद्धा-भाव में डूबे नजर आए वहीं मंदिर में जगमग रोशनी व फूलों की आकर्षक सजावट को देखने के लिए राहगीर भी कुछ पल के लिए रुप गए। मंगलवार को श्रीमन:कामेश्वर मंदिर से भव्य निशान यात्रा का दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगी।
ढोलक की थाप पर भक्ति के स्वर और हाथों में रची भक्ति के रंगों की मेहंदी। कुछ ऐसा ही नजारा था सोमवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर का। जहां उत्साह और उमंग के साथ खाटू श्याम प्रथम वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ हुआ। प्रथम दिन मातंगी ग्रुप द्वारा सजाए गए बाबा के दरबार में सभी भक्तों ने आरती की। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, हेनेन्द्र अग्रवाल (चुनमुन), अमित गोयल, राजकुमार सोनी, सौरभ ग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल, यश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अल्पेश खंडेलवाल, संजय अग्रवाल पार्षद, अरुण मित्तल, अमिल मित्तल, सीमा अग्रवाल, शिप्रा गोयल, सुनीता सोनी, दीपा अग्रवाल, पल्लवी सिंघल आदि उपस्थित थे।
आज निकलेगी निशान यात्रा
हेमेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि मंदिर के प्रथम स्थापना समारोह का आयोजन 12 से 21 मार्च तक किया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन होली, भजन संध्या, फूल बंगला आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12 मार्च को श्रीमन:कामेश्वर मंदिर से ढोल नगाड़ों व आकर्षक झांकियों संग निशान यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ निशान यात्रा का भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। यात्रा कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए शाम 5 बजे जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचेगी। शाम को मंदिर में छप्पन भोग, फूल बंगला व भजन संध्या को आयोजन किया जाएगा।