नहीं थम रहा गायों के मरने का सिलसिला

नहीं थम रहा गायों के मरने का सिलसिला
X

मंगलवार को भी हो गई 10 गायों की मौत जांच में जुटे है अधिकारी और प्रशासन

आगरा। ताज नगरी आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर स्थित राधा कृष्ण गौशाला में 11 मार्च को 3 गायों की मौत हो हुई थी। अभी 3 गायों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था तभी 12 मार्च (मंगलवार) को फिर से करीब 10 गायों की मृत्यु इसी गौशाला में हो गई।बता दें कि दो दिन के अंदर एक दर्जन से अधिक गायों के मरने से हड़कंप मच गया। खबर की सूचना पाते ही तमाम आला अधिकारी ए.सी.एम. सेकंड, सीओ छत्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। हिंदू संगठनों को भी खबर मिलने में जरा भी देर नहीं लगी और वह भी अपने लाव-लश्कर के साथ राधा कृष्ण गौशाला में गायों की मौत का कारण जानने पहुंचे। उन्होंने आत्मदाह करने की चेतावनी दी, जिस पर अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाके हिंदू संगठनें के कार्यकर्ता शांत हुए। प्रथम दृष्टया आला अधिकारियों के देखने पर अभी गायों कि मौत के कारण की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है। आला अधिकारियों इस बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जल्द से जल्द उनकी मौत का कारण जानने की कोशिश की जाएगी।


Next Story