दवाब में नहीं कराया जाएगा सरेन्डर, समय से होगें सर्वे

दवाब में नहीं कराया जाएगा सरेन्डर, समय से होगें सर्वे
X

मुख्य आयकर आयुक्त से मिला चैम्बर प्रतिनिधिमण्डल

आगरा। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे सर्वे के दौरान पीडि़त व्यापारी के साथ किये गये उत्पीडऩ के विरोध में गुरूवार को आयकर भवन में चैम्बर प्रतिनिधिमण्डल व विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम व द्वितीय से मिलकर उत्पीडऩ व जबरन सरेन्डर का दबाब आदि के खिलाफ उचित नियम व दिशा निर्देश जारी करने की मांग की।

चैम्बर आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा ने प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम व द्वितीय को ज्ञापन प्रेषित किया तथा कहा कि सर्वे के समय विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा सर्वे की टीम को एक पत्र दिया जाना चाहिए, जिसमें सर्वे के दौरानकी जाने वाली कार्यवाही अंकित हो। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि सर्वे की कार्यवाही की जानकारी मीडिया को नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि समाचार पत्रों में छपने के बाद व्यापारी की प्रतिष्ठता, रक्षा तथा उसके साथ घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इस दौरान कहा गया कि टीटीजेड के अन्तर्गत आने वाले रेंजों को टारगेट बनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि टीटीजेड के चलते आगरा में तो नये उद्योग लग सकते हैं और न ही चल रहे उद्योगें का विस्तारीकरण हो सकता है। बैठक में मौजूद व्यापारी रवीन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने कहा कि इस सरकार में आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीडऩ ज्यादा हो रहा है। बैठक के दौरान शिवहरे गारमेन्ट से उज्जवल गुप्ता का कहना था कि पिछले दिनों उनके प्रतिष्ठानों पर विभाग द्वारा चार दिन तक सर्वे की कार्यवाही की गई और इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों तक को बन्धक बना दिया तथा खाना पीना एवं फोन तक नहीं करने दिए और अंत में सरेंन्डर करने के लिए दबाब बनाया। अधिकारियों का कहना था कि हमारे ऊपर बड़े अधिकारियों का दबाब है कि सरेंन्डर कराया जाए। प्रधान आयकर आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आयकर सर्वे के दौरान व्यापारियों के साथ हो रही अनियमित्ताओं एवं उत्पीडऩ को शीघ्रताशीघ्र दूर किया जाएगा तथा सर्वे के दौरान नियमों का उल्लघन, अनियमित्ताओं, जबदस्ती सरेन्डर एवं सर्वे को सीमित समय के अन्दर समाप्त करना आदि पर उचित दिशा निर्देश जारी किये जाऐंगे। मुलाकात करने वालों में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, कोषाध्यक्ष सुनील सिंघल, राजकिशोर खण्डेलवाल, अमर मित्तल, अतुल गुप्ता, अशोक कुमार गोयल, विजय गुप्ता, हर्ष गुप्ता, अनूप जिन्दल, श्याममोहन गुप्ता, रिंकू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Next Story