आचार संहिता में अपराधी बेखौफ, एटीएम को बनाया निशाना

आचार संहिता में अपराधी बेखौफ, एटीएम को बनाया निशाना
X

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

आगरा। चोरों के निशाने पर बैंक के एटीएम हैं। आए दिन ऐसी घटना हो रही हैं। गुरुवार रात को एक बार फिर बेखौफ चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया है। हालांकि वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

घटना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर 12 की है। यहां भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है। गुरुवार रात को चोरों ने एटीएम तोडक़र कैश निकालने की कोशिश की। चोरों ने एटीएम तो तोड़ दिया , लेकिन कैश बॉक्स नहीं तोड़ पाए। इससे कैश चोरी होने से बच गया। शुक्रवार सुबह जब लोग टहलने निकले तो एटीएम टूटा देखा। उन्होंने बैंक अफसरों को सूचना दी। थाना पुलिस के साथ बैंक अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा एटीएम टूटा हुआ था, लेकिन कैश बॉक्स सुरक्षित मिला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। बता दें कि जनपद में 20 दिनों के अंदर एटीएम तोड़ने की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले सीकरी क्षेत्र में हाईवे किनारे लगे एटीएम को 24 फरवरी की रात बदमाश उखाड़ ले गए थे। यह एटीएम रसूलपुर गांव के समीप खेत में तोड़कर फेंका मिला। इसमें से 1.76 लाख कैश चोरी कर लिया था। इसके 10 दिन बाद आगरा-जयपुर हाईवे पर मोड़ बाईपास भरतपुर क्रॉसिंग के समीप लगे इंडिकैश बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम केबिन में लगा कैमरा तोड़ डाला। पर, कैश भुगतान करने वाली मशीन को नहीं तोड़ सके।


Next Story