ट्रक से टकराई कैला देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो, तीन लोगों की मौत

ट्रक से टकराई कैला देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो, तीन लोगों की मौत
X

पांच लोग गंभीर रूप से घायल

आगरा। राजस्थान के धौलपुर जनपद में सोमवार तडक़े भीषण हादसा हो गया। इसमें आगरा के रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को आगरा रेफर कर दिया गया।

मृतक व घायल आगरा जिले के पिनाहट कस्बा के चांदनी चौक और मलन टोला निवासी हैं। ये सभी लोग बोलेरा कार से करौली स्थित कैला देवी से दर्शन कर अपने घर वापस आ रहे थे। दिहौली थाना क्षेत्र में धौलपुर-राजाखेड़ा हाईवे पर बोलेरो कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ। हादसे में बोलेरो सवार 58 वर्षीय रामबाबू पुत्र रामचरन, 40 वर्षीय प्रेमचंद उर्फ गुडडू तथा 32 वर्षीय गजेंद्र उर्फ गज्जू निवासी पिनाहट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार पांच अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दिलीप (35), ब्रह्मचारी (34), सूबेदार (20), श्याम गुप्ता (36) तथा सत्यवीर सिंह 20 शामिल हैं। धौलपुर के सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उपचार देने के बाद में सभी घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक प्रेमचंद के भाई श्यामबाबू की ओर से ट्रक चालक के विरुद्व दिहौली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। हादसे के बाद में धौलपुर पंहुचे मृतकों के परिजनों ने बताया कि हादसे का शिकार बने लोग प्रत्येक महीने करौली जिले के कैलादेवी जाते थे। रविवार को भी सभी लोग पूर्व की तरह ही कैलादेवी दर्शन को गए थे। यह हादसा हो गया।

Next Story