- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
ऐसी होरी तोय खिलाऊँ, दूध छटी को याद कराऊँ
मथुरा। श्री अग्रवाल सभा महिला समिति ने अग्रवाटिका में वंदना बंसल की अध्यक्षता में होली महोत्सव मनाया।
संयोजिकाओं आशा अग्रवाल व मीरा अग्रवाल, संरक्षिकाओं, रजनी बंसल व रजनी तायल ने राधाकृष्ण की युगल छवि के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। राधा बनीं शशि गोयल व कृष्ण बनीं टिविंकल अग्रवाल ने एैसी होरी तोय खिलाऊँ दूध छटी कौ याद कराऊँ गीत पर युगल नृत्य से समां बांधा। शालिनी कविता व रितु ने रंग बरसै भीगे चुनर वाली गीत के साथ नृत्यमयी आभा बिखेरी। वृन्दा व रिचा ने अरे जा रे नटखट न खोल मेरा घूँघट गीत पर नृत्य करते हुए अठखेलियाँ कीं। वर्षा, प्रिया, नेहा, दीप्ति, पूजा व रुचि अग्रवाल ने होली खेलै रघुवीरा अवध में गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से धमाल किया।
मोनिका, खुशबू व प्रिया ने आज बिरज में होरी रे रसिया गीत पर नृत्य कर सभी को अपने साथ नृत्य करने पर विवश किया और समूचा सभागार पुष्पवर्षा से अलौकिक हो गया। पायल मित्तल ने बिहारी दिल में हलचल मचायै गयौ री गीत, चारू सिंघल ने राजनीतिज्ञों बुआ-बबुआ की जुगलबंदी पर व्यंग कसते हुए कविता चुनाव आया रे गठबंधन त्योहार लाया रे सुनाकर वाहवाही बटोरी। अर्चना अग्रवाल ने हास्यरस में भिगोते हुए चुटकुले सुनाए। कार्यक्रमान्तर्गत हाऊजी विजेताओं व प्रतिभागियों को संस्था द्वारा उपहार प्रदान किये गये। संचालन माधुरी अग्रवाल ने किया। अंत में मंत्री रेनू शिववाला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. दीपा अग्रवाल, ओमवती अग्रवाल, मीरा मित्तल, लता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, नगीना अग्रवाल, शशि गर्ग, मीरा, शालिनी, अनीता, नविता, राजरानी, रीता, किशोरी अग्रवाल आदि थीं।