अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी, बैठे भूख हड़ताल पर

अलीगढ़। बार कांउसिल के प्रस्ताव के पूर्व आहवान पर दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन व दि सिविल बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से 4 सितंबर से चली आ रही हड़ताल व धरना का प्रस्ताव व पूर्ण न्यायिक से विरत का कार्य जारी है। शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं ने कमिक भूख हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन कर और कुछ अधिवक्ताओं ने काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन व शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता संतोष कुमार वशिष्ठ अध्यक्ष तथा संचालन महासचिव दिनेश शर्मा ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राम बाबू शर्मा, पंकज कुमार सक्सैना, हरि मोहन सिंह, प्रिय दर्शनशर्मा, अनमोल पाराशर, राजेश कुमार, संजय पाठक गणेश शर्मा, हद्वेश शर्मा, कैलाश बाबू गुप्ता, महानप्रताप सिंह, नवीन कुमार वाष्णेय, कालीचरन शर्मा, सिताब सिंह बघेल, केशव सिंह बघेल, प्रताप सिंह रौतेला, गणेश शीतल, शैलेश रावत, प्रतीक चौधरी, विपिन चौधरी, दिनेश कुमार गौतम, चेतन सिंह, नागेंद्र सिंह, विनोद रावत, सरदार सिंह, सोनू मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, लोकेश दीक्षित, अभिनेश राव, वीरेंद्र सिंह, गणेश दीक्षित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। भूख हड़ताल मे शामिल रहे अधिवक्ता विपिन सिंह राना, चौ. रोहन सिंह, दीपक बंसल, अमित रावत, सुभ सरताज, रवि शर्मा का जूस पिलाकर अध्यक्ष द्वारा कमिक भूख हड़ताल की समाप्त कराई और सदन द्वारा निर्णय लिया गया कि हमारी मागों को सरकार द्वारा जब तक पूरा नहीं किया जाता जब तक हम सभी अधिवक्ताओं का भूख हड़ताल व धरना जारी रहेगा और 9 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का पूर्ण बहिष्कार किया।

Next Story