- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- आगरा
तहसीलदार ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, बेहतर मिलीं व्यवस्थाएं
सादाबाद। ग्राम पंचायतों मंें बनी अस्थायी गौशालाओं के रखरखाव को लेकर अफसर सजग हो गए हैं। शुक्रवार को तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने ग्राम पंचायत नसीरपुर, चिरावली और कजरौठी की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशालाएं नियमित रूप से संचालित होती हुईं मिलीं। इनमें गोवंश भी पर्याप्त संख्या में थे और सभी का अच्छा रखरखाव भी मिला।
तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने बताया कि गौवंश संरक्षण के मद्देनजर उक्त गौशालाओं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कजरौठी की गौशाला काफी बेहतर रूप से संचालित होते हुए मिली। इसके अलावा चिरावली की गौशाला भी ठीक प्रकार से संचालित थी, हालांकि इसमें एक शेड बनवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि गोवंश धूप, बारिश से सुरक्षित हो सकें। इसके अलावा चिरावली में भी गोवंश संरक्षण की व्यवस्थाएं ठीक मिलीं हैं। उन्होने केयरटकरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी गोवंश सड़कों पर नहीं घूमना चाहिए। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी पवित्र कुमार आदि थे।