पुरुषोत्तम एकादशी पर वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब

पुरुषोत्तम एकादशी पर वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब
X
पुरुषोत्तम एकादशी पर वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब

राधावल्लभ मंदिर में आराध्य संग खेली होली

वृन्दावन।

पुरुषोत्तम मास की द्वितीय एकादशी पर धार्मिक नगरी में श्रद्धालु भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने यमुना स्नान, ठाकुरजी के दर्शन, परिक्रमा तथा राधावल्लभ मंदिर में आराध्य संग होली खेलकर स्वयं को धन्य किया। पुरुषोत्तम मास के समापन का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे धार्मिक नगरी में भक्तों के रूप में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है अधिक मास की एकादशी रविवार के दिन पड़ जाने के कारण स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु भक्तों के कारण नगर में चारों ओर भीड़ ही भीड़ नजर आने लगी और भक्तों ने यमुना स्नान, प्रमुख मंदिरों में दर्शन तथा पंचकोसी परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित किया।

प्राचीन श्रीराधावल्लभ मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित होली महोत्सव में सेवायत गोस्वामियों ने पिचकारियों से ठाकुरजी के प्रसादी स्वरूप रंग की बौछार भक्तों के ऊपर की तो भक्तजन भी इस प्रसादी में रंगने को लालायित दिखे और जैसे रंग में सराबोर हुए तो आनंदित होकर जयघोष करने लगे। इसके साथ विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर, श्रीराधादामोदर मंदिर एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।


Tags

Next Story