अमरनाथ यात्रा में खलल डाल सकते हैं आतंकी

अमरनाथ यात्रा में खलल डाल सकते हैं आतंकी
X
अमरनाथ यात्रा में खलल डाल सकते हैं आतंकी

केंद्र से मांगे 22 हजार अतिरिक्त जवान

श्रीनगर । वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है। अधिकारियों ने आज बताया कि पूरे यात्रा मार्ग में सुरक्षा के लिए तीर्थ यात्रियों के संचालन की उपग्रहों के जरिए निगरानी, जैमर लगाने, सीसीटीवी कैमरे और बुलेटप्रूफ बंकर, खोजी कुत्तों की तैनाती जैसे उपाए किए जाएंगे। दक्षिण कश्मीर सीआरपीएफ डीआईजी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा काफी संवेदनशील है। पिछले साल के हादसे को देखते हुए हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पूरे मार्ग में तैनात करने के लिए कम से कम साढ़े बाइस हजार अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की मांग की है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लागू करने के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस को शामिल किया जाएगा। जम्मू कश्मीर पुलिस ने यात्रा मार्ग में तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 225 कंपनियों की मांग की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। वहीं दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि आतंकी ग्रेनेड से हमला कर सकते हैं।


Tags

Next Story