रामलला के दर्शन के लिए Holy Ayodhya App के माध्यम से ऐसे...बुक करें होम स्टे

रामलला के दर्शन के लिए Holy Ayodhya App के माध्यम से ऐसे...बुक करें होम स्टे
X

अयोध्या। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। इसे लेकर देशभर के लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है। हर कोई भगवान राम के इस नवनिर्मित मंदिर के दर्शन करने को बेताब है। ऐसे में इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।


माना जा रहा है आने वाले कुछ महीनों तक अयोध्या में देश भर से श्रद्धालु लाखों की संख्या में प्रतिदिन पहुंचेंगे। इसके लिए योगी सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। अयोध्या में आमजनों के घरों को होम स्टे बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या में ठहरने की समया न हो। अयोध्या प्रशासन ने इस योजना के तहत 500 रिहायशी भवनों को होम स्टे में कन्वर्ट किया है। इससे अयोध्या में 21-22 सौ कमरे होम स्टे के तौर पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए तैयार है, जिन्हें Holy Ayodhya नाम के ऐप और वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते है।

1500 से 2500 रुपये होम स्टे -


ये होम स्टे अयोध्या में अलग-अलग लोकेशन्स पर है। इस एप के जरिए आप होम स्टे की लोकेशन, उपलब्ध कमरों की संख्या, मिलने वाली सुविधाएं, पर्सनल कस्टमाइजेशन तथा किराये जैसे विवरणों की जानकारी देख सकते है। इन होम स्टे का किराया 1500 से 2500 रुपये तक निर्धारित किया गया है।अगर आप किसी कारण अपनी बुकिंग कैंसिल करना चाहते हैं, तो आपको 24 घंटे पहले कैंसिल करना होगा वरना आपको रिफंड नहीं मिल पाएगा। साथ ही होम स्टे का समय दोपहर 2 बजे है और होटल में 11 बजे स्टे कर सकते हैं।

Holy Ayodhya App से ऐसे करे बुकिंग -


  • सबसे पहले Google Play Store से "Holy Ayodhya App को डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर करें।
  • "होटल और होम स्टे" विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके होटल और होम स्टे की लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब आप अपने बजट और सुविधाओं के अनुसार होटल या होम स्टे का चयन करें।
  • इस ऐप में आपको 500 से ज्यादा होटल और होम स्टे की लिस्ट मिलेगी।
  • आखिर में किसी भी मोड में भुगतान करें।


Tags

Next Story