दीपोत्सव 2024: अयोध्या में बोले सीएम योगी अब सनातन के बैरियर को हटाना है, माफियाओं की तर्ज पर...

अयोध्या में बोले सीएम योगी अब सनातन के बैरियर को हटाना है, माफियाओं की तर्ज पर...
X

अयोध्या में बोले सीएम योगी अब सनातन के बैरियर को हटाना है

दीपोत्सव 2024 : उत्तरप्रदेश। दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। हजारों दीपों से अयोध्या आज जगमगा उठेगी। सीएम योगी भी इस भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए। यहां उन्होंने भाषण भी दिया। सीएम योगी ने अयोध्या में कहा कि, अब सनातन के बैरियर को हटाना है। उन्होंने उत्तरप्रदेश में माफियाओं के खात्मे का उदाहरण देते हुए सनातन के बैरियर को हटाने की बात कही है।

सीएम योगी ने कहा कि, 'अब अयोध्या की बारी है खुद को साबित करने की। मां सीता की अग्नि परीक्षा बार - बार नहीं होना चाहिए। हमें इस अभिशाप से निकलना होगा। अयोध्या वासियों को इसके लिए आगे आना होगा। किसी ने सोचा था - राम पथ, भक्तिपथ के नाम से सड़कें होंगी। जो आपको सड़ी हुई गर्मी में मरने के लिए छोड़ देते थे... छोटी सी राम जी की बड़ी थी आज हमने यहां विकास किया है वे (सपा और विपक्षी नेता) यहां आकर राम की दुहाई देते हैं। हजारों साल पहले भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे उसके बाद यहां से विमान नहीं उड़ा। हमने यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया। यहां चार लेन रोड बनाई गई। फ्लाई ओवर बनाए गए। क्या उन्होंने इतना काम किया था कि, लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन कर पाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को ऐतिहासिक दिन की बधाई देते हुए कहा, '500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं। मैं शहादत देने वालों को नमन करता हूं। 500 वर्षों का अंधकार खत्म कर रामलला आए हैं।

अयोध्या-रामनगरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि, विपक्ष में प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए। आज अयोध्या चमक रही है, दुनिया यहां आ रही है। डबल इंजन की सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया। अब अयोध्या वासियों को आगे आना होगा। सनातन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। जिन्हें काम नहीं करना था, वो सवाल उठाते थे...बीजेपी सरकार ने अयोध्या की काया पलट दी। विपक्ष अयोध्या के विकास का बैरियर बन रहा है, माफियाओं की तर्ज पर ऐसे बैरियर हटाए जा रहे है, हमें सनातन धर्म के बैरियर को भी हटाना है।

Tags

Next Story