अयोध्या: माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी, 26 जनवरी से अब तक 1.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं अयोध्या…
![माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी, 26 जनवरी से अब तक 1.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं अयोध्या… माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी, 26 जनवरी से अब तक 1.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं अयोध्या…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/12/1473673-aayudh-breaking-news.webp)
अयोध्या। रामनगरी में माघी पूर्णिमा पर एक बार फिर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला शाम तक जारी रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने घाटों पर स्नान के बाद दान कर पुण्य कमाया। इसके बाद मठ-मंदिरों का रुख किया। हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए देर रात श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहा।
माघी पूर्णिमा को देखते हुए एक दिन पहले से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। रोजाना चार लाख के करीब श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक 26 जनवरी से अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। करीब प्रतिदिन लगभग 10 से 15 लाख के बीच श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मकर संक्रांति से अयोध्या में श्रद्धालुओ के आने का क्रम जारी है। 26 जनवरी के बाद से अयोध्या खचाखच भरी हुई है। आलम यह है कि रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ जैसे बड़े-बड़े मार्ग भी लाखों श्रद्धालुओं के सामने छोटे पड़ गए।
भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अयोध्या के अधिकारियों को चेता दिया था। यही कारण रहा की प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था चौकस करने के लिए दिन-रात एक कर दिया। श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंच कर व्यवस्थाओं का बखान कर रहे हैं और मंदिर निर्माण का श्रेय मोदी-योगी सरकार को दे रहे हैं।
जगह-जगह चल रहे भंडारे
अयोध्या के आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में हर कोई जुटा हुआ है। पुण्य कमाने की होड़ मची हुई है। कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने भंडारे का आयोजन किया है। अयोध्या कैंट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भाजपा ने पार्टी कार्यालय के बाहर भंडारे का आयोजन किया है।
सुबह पांच से ही शुरू हुआ रामलला का दर्शन
हर एक श्रद्धालु को दर्शन मिल सके। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने माघी पूर्णिमा पर सुबह पांच बजे रामलला के श्रृंगार के साथ ही दर्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी। रात 10 बजे तक श्रद्धालुओ ने दर्शन पूजन किया।
अगले दो दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के दिन कल्पवास का समापन हो जाता है। इसलिए माना जा रहा है अगले दो दिनों में कल्पवासी और अन्य श्रद्धालु भी दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इसका अंदाजा पूर्व के पर्वो को देखते हुए भी लगाया जा रहा है।
हाईवे पर यातायात परिवर्तित
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया गया है। सुबह घाट पर स्नान के दौरान भी भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। भीड़ को देखते हुए हाईवे से ही यातायात परिवर्तित किया गया है। बाराबंकी से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।