श्री रामलला के सोने और हीरे से बना मुकुट, जानिए कैसे है वस्त्र और आभूषण ?

श्री रामलला के सोने और हीरे से बना मुकुट, जानिए कैसे है वस्त्र और आभूषण ?
X
राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नवीन मंदिर के गर्भगृह में मुख्य यजमान बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया।

अयोध्या। हो गई प्राण प्रतिष्ठा, आ गए प्रभु श्रीराम... 22 जनवरी 2024 का अभिजीत मुहूर्त न केवल श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बल्कि देश-दुनिया के लिए भी अद्भुत व स्वर्णिम क्षण था। संपूर्ण सनातन व संपूर्ण मानव समाज श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त बच्चे हों या बुजुर्ग अथवा महिला सभी सनातनियों की निगाह टीवी पर थी। एक ओर भजन-कीर्तन, अखंड पाठ गूंज रही थी तो दूसरी ओर रामधुन में मगन युवा पटाखे छोड़ खुशियां मना रहे थे।

राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नवीन मंदिर के गर्भगृह में मुख्य यजमान बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया। पूजा के समय पहली बार दिव्य भव्य आकर्षक पाँच वर्ष बालक के रुप मे भगवान राम की मनमोहक तस्वीर आते ही पूरे देश के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गई। रामलला की मूर्ति को करोड़ों रुपये के आभूषणों से सजाया गया है। पीएम मोदी ने भगवान राम को चांदी का छत्र भी दिया। इन आभूषणों को बनाने में बहुत ही कीमती रत्नों का इस्तेमाल हुआ है।

श्री रामलला का करोड़ो का श्रृंगार -

गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम की मूर्ति को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनको सजाने के लिए बेहद महंगे आभूषणों का इस्तेमाल हुआ है।

  • उनके सिर पर सोने और हीरे से बना मुकुट है, उसके बीच में एक पन्ना रत्न का प्रयोग हुआ है।
  • माथे पर लगे तिलक में भी हीरे और माणिक्य हैं
  • भगवान के कानों के कुंडल में मोती, पन्ना और माणिक्य का इस्तेमाल हुआ है।
  • भगवान राम को पीताबंर वस्त्रों से सजाया गया है।
  • गले में 108 सोने के सिक्कों वाला हार पहनाया गया है , इनमें रत्न भी जड़े गए हैं।
  • उनके हाथों में सोने का तीर-कमान और कोदंड है.

Tags

Next Story