तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाइ सुंदर राजन ने किए रामलला के दर्शन

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाइ सुंदर राजन ने किए रामलला के दर्शन
X

अयोध्या। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाइ सुंदर राजन ने शुक्रवार को श्रीरामजन्म भूमि में श्री रामलला के दर्शन किए और हनुमानगढ़ी में भी माथा टेका। मद्रासी मंदिर से निकाली गई श्री रामरथ यात्रा में वे सैकड़ों की संख्या में आये तेलंगाना के श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रामलला के दर्शन सौभाग्य की बात है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे प्रभू श्रीराम के दर्शन हुए। मैंने प्रार्थना की है कि हम सब सुरक्षित रहें और कोरोना से देश को निजात मिले।

उन्होंने कहा कि आज हमारे तमिल भाषी लोगों का एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम था। हम 60 साल से एक संस्था से जुड़े हुए हैं। राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान रथ पर सवार होकर अयोध्या के चारों तरफ भ्रमण कर रहे हैं। हम देश के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाइ सुंदर राजन तमिल भाषी लोगों के धार्मिक आयोजन में भाग लेने यहां पहुंची थीं। यहां पर वे भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकली हैं।

श्री रामलला का तेलंगाना की परंपरा से हुआ अनुष्ठान -

अयोध्या में हर राज्य के लोगों का अपना अलग-अलग मंदिर है, जहां समय-समय पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसी क्रम में यहां पर स्थित मद्रास मंदिर जहां पर मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है, मंदिर में वार्षिक उत्सव के तौर पर धार्मिक आयोजन किए गए हैं।

Tags

Next Story