रामनगरी में बना योगी आदित्यनाथ का मंदिर, रोजाना सुबह-शाम होती है पूजा
X
By - स्वदेश डेस्क |19 Sept 2022 7:46 PM IST
अयोध्या। राम नगरी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के साथ-साथ एक और मंदिर की चर्चा होने लगी है। इसके चित्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। रामनगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक प्रशंसक ने उनका मंदिर बनवाया है। । यह मंदिर श्रीराम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाई-वे पर भरतकुंड के पास कल्याण भदरसा गांव के मौर्या का पुरवा में स्थित है।
मंदिर बनवाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि जिस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, उसी दिन यानी 5 अगस्त 2020 को ही इसी गांव में योगी के मंदिर की नींव रखी गई थी। जो राम का मंदिर बनवाए हैं, हमने उनका मंदिर बनवाया है। योगी आदित्यनाथ के मंदिर में रोज पूजा होती है। शाम को विधिवत आरती भी होती है। प्रभाकर ने आरती को संगीतबद्ध किया है। मंदिर में स्थापित योगी की प्रतिमा के हाथों में तीर-धनुष भी है।
Next Story