- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
उत्तर प्रदेश: 22 जिला जज समेत 24 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी की लिस्ट
उत्तर प्रदेश। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जजों और 2 एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किये गए जिला जजों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है । इस लिस्ट में मुरादाबाद, अयोध्या, बदायूं और हरदोई समेत अन्य जिलों के जज के नाम शामिल हैं।
बबिता रानी को सहारनपुर से शाहजहांपुर, ब्रह्मदेव शर्मा को शाहजहांपुर से मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली भेजा गया है। रंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या, रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार तृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़ भेजा गया है।
इसके अलावा सैय्यद एसएमबी असिम को कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर में ट्रांसफर किया गया है। वहीं सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली भेजा गया है। दिनेश कुमार द्वितीय का एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पड़रौना का उसी जिले में उसी पद पर पॉक्सो कोर्ट में और ज्योत्सना सिंह प्रथम को कुशीनगर पड़रौना से एडीजे आगरा ट्रांसफर किया गया है।