- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
झोलाछाप से दवाई लेने आए युवक की इलाज के दौरान मौत
लखीमपुर। ओयल कस्बे के बीचों-बीच नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने किराये की दुकान में इलाज कर रहे झोलाछाप द्वारा इलाज के दौरान दोपहर एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। ओयल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर का मजरा सफियापुर का निवासी मृतक परमेश्वरदीन (50) पुत्र छेद्दू, मृतक परमेश्वरदीन पुत्र विजेंद्र ने बताया कि वह ढ़ाबे पर काम करता है और पिता पल्लेदारी का काम करते थे। पिता का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण काम करने नहीं गए थे। दोपहर एक बजे ढ़ाबे पर आए और बताया कि मेरे खांसी आ रही है दवा लेने जाना है, जिसके बाद वह मुझसे रुपये लेकर साइकिल से ओयल चले गये। जहां से एक घंटे बाद सूचना मिली की तुम्हारे पिता नगर पंचायत कार्यालय के सामने नगर पंचायत की किराये की दुकान में झोलाछाप विनोद वर्मा के वहां मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के तुरंत बाद उक्त झोलाछाप मौके से रफूचक्कर हो गया। जानकारी पर युवक मुंह से निकल रहे बुलबुले को देख ओयल पुलिस चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने मय फोर्स के साथ पहुँचकर यूवक को आनन-फानन में मोतीपुर गांव के निकट स्थित पुरुष जिला अस्पताल में ई-रिक्शा से पहुँचाया जहां पर एमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने उन्हें मुत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्मार्टमके लिए लखीमपुर मुख्यालय भेज दिया।