बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, कहा- CBI से कराओ उमेश पाल हत्याकांड की जांच

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, कहा- CBI से कराओ उमेश पाल हत्याकांड की जांच
X
सच्चाई यह है कि जब से बसपा ने मुझे प्रयागराज से मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है, एक स्थानीय नेता ने हमारे खिलाफ साजिश रची है।

लखनऊ। प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे अधिवक्ता उमेश पाल की बीते दिनों दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद विधायक की हत्या के आरोपी अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई है। अब बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। शाइस्ता ने मुख्यमंत्री से मामले जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।


मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शाइस्ता परवीन ने कहा, ''उमेश पाल की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। उनकी पत्नी ने मेरे पति, दोनों बेटों, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया है। ये आरोप निराधार हैं।"

शाइस्ता ने आगे लिखा - सच्चाई यह है कि जब से बसपा ने मुझे प्रयागराज से मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है, एक स्थानीय नेता ने हमारे खिलाफ साजिश रची है। इसी साजिश के तहत एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। जिसका आरोप मेरे पति पर लगना स्वाभाविक था। उसने लिखा की मृतक उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में गवाह नहीं था। वह धूमनगंज थाने में दर्ज अपहरण के मामले में वादी था। इसमें अदालत में उसकी गवाही दर्ज की जा चुकी है। रिमांड के बहाने मेरे पति और देवर को जेल से निकालकर रास्ते में ही मारा जा सकता है।

गुजरात जेल में बंद अतीक अहमद -

बता दें कि गत 24 फरवरी को प्रयागराज के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। सपा नेता पर पूर्व विधायक अतीक अहमद राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है और गुजरात जेल में बंद है।

Tags

Next Story