बसपा ने 11 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, वाराणसी में बदला प्रत्याशी

बसपा ने 11 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, वाराणसी में बदला प्रत्याशी
X
वाराणसी से बसपा ने अतहर जमाल लारी की जगह अब सैयद नियाज अली को टिकट दिया है।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में बसपा ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पहले उतारे प्रत्याशी को बदल दिया है। वाराणसी से बसपा ने अतहर जमाल लारी की जगह अब सैयद नियाज अली को टिकट दिया है।

राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी की गई सूची में हरदोई (एससी) लोकसभा सीट से भीमराव अम्बेडकर एमएलसी के नाम तय हुआ है। इसके अलावा संत कबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डा. मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद चौधरी बशीर (परिवर्तित), सीतापुर से महेन्द्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम को टिकट

इसी तरह महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख (एससी) बीआर अहिरवार, वाराणसी से सैयद नेयाज अली मंजू भाई (परिवर्तित), मछली शहर (एससी) कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर लोकसभा सीट से जगन्नाथ पाल को मैदान में उतारा है।

Tags

Next Story