- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
सदाकत ने खोले राज, मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रची गई थी उमेश की हत्या की साजिश
लखनऊ। उप्र के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में एक के एक बाद कई खुलासे हो रहे है।हत्याकांड में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ में बताया की उमेश की हत्या में 6 नहीं 13 शूटर शामिल थे। इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे। उसने दूसरा खुलासा किया की हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में उसके कमरे में रची गई थी। हत्याकांड का मुख्य सरगना गुजरात जेल में बंद तीक अहमद और उसके भाई अशरफ है।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत खान को एसटीएफ ने सोमवार को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया था। वह नेपाल भागने की फिराक में था। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में अवैध रूप से रह रहा था। इसी कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी।
हॉस्टल पर अवैध कब्जा -
बताया जा रहा है कि हॉस्टल के इस कमरे में सदाकत का अवैध कब्ज़ा था। कुछ महीने पहले हॉस्टल में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी। उस समय सात कमरों को सील किया गया था, इसमें सदाकत का 36 नंबर कमरा भी शामिल था।कुछ दिनों बाद सदकात खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कमरे का टाला तोड़कर फिर से कब्जा कर लिया। सदाकत ने दो साल पहले सीएमपी डिग्री कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। लेकिन कमरे पर कब्ज़ा बरकरार रखा।
एक एनकाउंटर -
पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं, सदाकत खान को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की तलाश कर रही है।
ये है मामला -
समाजवादी पार्टी का नेता और पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य आरोपी है। मृतक उमेश पाल इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गवाह था। जिसकी गत 24 फरवरी को अतीक अहमद और उसके भाई के इशारे पर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के शामिल को की आशंका है।