- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
यूपी में कोरोना: 25 जिलों में हालात काबू करने को अलग-अलग समय पर कर्फ्यू
लखनऊ: वैक्सीन आने के बावजूद, भारत समेत दुनियाभर में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इससे निपटने के लिए एक बार फिर लगभग सभी राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है। कहीं फिर से लॉकडाउन लग रहा है, तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में भी 25 जिले कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहे हैं। लिहाजा इन सभी जगहों पर हालात को काबू करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। हालांकि सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू के लिए अलग-अलग समय और तिथि निर्धारित की गई है। यहां हम आपको यूपी के 25 जिलों में लागू नाइट कर्फ्यू की तिथि और समय बता रहे हैं। कई और जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर : कुल संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया भर में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। अमेरिका नंबर एक पर है। हालांकि दैनिक मामले सबसे ज्यादा भारत में ही दर्ज किये जा रहै हैं। ऐसे में अगर यहां सख्ती और सतर्कता नहीं बढ़ाई गई तो जल्द ही भारत कुल संक्रमितों के मामले में भी नंबर एक पर पहुंच सकता है।
मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,61,736 नए मरीज सामने आए और 879 लोगों को जान गंवानी पड़ी। भारत में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 12,64,698 है। वहीं देश में अब तक कुल 1,22,53,697 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
यूपी में भी डराने लगा कोरोना :
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 18021 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले सोमवार को जारी रिपोर्ट में नए मरीजों की संख्या 13685 थी। अप्रैल माह के शुरूआती 12 दिनों में ही यूपी में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या में सात गुना इजाफा हुआ है।
यूपी में नाइट कर्फ्यू का मानक :
प्रदेश के जिन 25 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, वो कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। फिलहाल उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जहां 500 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं या जहां 24 घंटे में 10 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। चित्रकूट में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हो चुकी है, लिहाजा यहां भी नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है।
कर्फ्यू वाले जिले नाइट कर्फ्यू का समय कर्फ्यू की तिथि
बाराबंकी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 16 अप्रैल तक नोएडा, गाजियाबाद रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 17 अप्रैल तक मुरादाबाद रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 17 अप्रैल तक गोरखपुर, सहारनपुर, बांदा रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 18 अप्रैल तक मुजफ्फरनगर, सीतापुर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक 18 अप्रैल तक मेरठ रात 10 से सुबह 5 बजे तक 18 अप्रैल तक आगरा, बरेली, प्रयागराज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 20 अप्रैल तक रायबरेली रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 21 अप्रैल तक सुल्तानपुर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 22 अप्रैल तक हापुड़ रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 26 अप्रैल तक लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर।
बलिया, जौनपुर, इटावा : रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 अप्रैल तक कानपुर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 अप्रैल तक मथुरा, गोंडा रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक अग्रिम आदेश तक।