लखनऊ में डेंगू का कहर: 2100 केस ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…

2100 केस ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…
X
मलेरिया के मामले भी लगातार मिल रहे, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में लगी, डॉक्टर की न घबराने की अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहीं वजह है कि लखनऊ में अबतक 2 हजार से ज्यादा डेंगू के केस मिल चुके हैं। वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमें की टेंशन बढ़ा दी है। शनिवार को 24 घंटे में 34 नए लोग डेंगू से पॉजिटिव पाए गए हैं। लखनऊ के कई इलाकों में लगातार डेंगू के मामले मिल रहे हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी अपनाएं। फुल आस्तीन के कपड़े पहने और बुखार आने पर डॉक्टरी सलाह के बाद ही दवाई का सेवन करें।

लखनऊ में 2 नवंबर को 34 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए। ये मामले इंदिरानगर, बीकेटी, ऐशबाग समेत कई क्षेत्रों से पाए गए हैं। सीएमओ ऑफिस की रिपोर्ट की माने तो चन्दरनगर और इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा लोग डेंगू से पॉजिटिव मिले हैं। इंदिरानगर और चन्दरनगर में 8-8 डेंगू के नए मरीज पाए गए हैं। वहीं अलीगंज में 5, एनके रोड में 1, सरोजनीनगर में 3 केस पाए गए हैं। वहीं, सिल्वर जुबली में 2 केस, बख्शी का तालाब में 2 केस, ऐशबाग में 3 और टूडियागंज में 3 लोग डेंगू से पीड़ित मिले हैं।

मलेरिया के भी आ रहे मामले

लखनऊ में डेंगू के साथ साथ मलेरिया के मामले भी लगातार मिल रहे है। इस साल में अबतक 2104 डेंगू के केस मिल चुके हैं। जबकि 473 लोग मलेरिया के पीड़ित पाए जा चुके हैं। उधर डेंगू के लगातार बढ़ते मामले के चलते स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए फॉगिंग और एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।

Next Story