- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हुआ शुभारंभ, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'डबल इंजन जीआईएस 2023'
X
By - स्वदेश डेस्क |10 Feb 2023 6:30 PM IST
Reading Time: ट्विटर पर 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा यूपी में निवेश के महाकुंभ का संदेश
लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ हो गया। निवेशकों से लेकर आम जनता तक में इस समिट कोलकर बड़ा उत्साह है। समिट शुरू होने के 24 घंटे पहले से ही सोशल मीडिया पर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स चा गया। सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स ने इसे नये उत्तर प्रदेश की दिशा में बड़ा आगाज बताया है।
इससे पहले गुरुवार को इसकी गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी। ट्विटर पर दिनभर '#DoubleEngineGIS2023' ट्रेंड करता रहा। इस दौरान तकरीबन 7 करोड़ से भी ज्यादा बार इस हैशटैग के जरिए इन्वेस्टर्स समिट का संदेश लोगों तक पहुंचा। वहीं 11 हजार से ज्यादा बार यूजर्स ने हैशटैग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ की। इसके साथ ही 14 हजार यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए योगी सरकार की इस पहल की सराहना की।
Next Story