अब चिंता छोड़िए 'कागज न थाना, बस एक बटन दबाना': डाउनलोड करें 'यूपी कॉप मोबाइल ऐप' और दर्ज कराएं एफआईआर…

डाउनलोड करें यूपी कॉप मोबाइल ऐप और दर्ज कराएं एफआईआर…
X

प्रभुनाथ शुक्ल, लखनऊ/भदोही। क्या आपको पुलिस से डर लगता है। आप थाना नहीं जाना चाहते। आप अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस की फ़ालतू पूछताछ से बचना चाहते हैं।

फिर आप चिंता छोड़िए 'ना कागज ना थाना, बस एक बटन दबाना'। योगी सरकार ऑनलाइन एफआईआर की बेहतर सुविधा लेकर आयी है। आप अपने मोबाइल पर 'यूपी कॉप एप' डाउनलोड कर 27 प्रकार की सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। आपको थाने और पुलिस के चक्कर नहीं काटने होंगे।

योगी सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए यह सुविधा बहुत पहले लागू किया है, लेकिन इस ऐप का उपयोग बहुत कम लोग करते हैं और इसके बारे में लोगों को पर्याप्त जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। आप मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर 'यूपी कॉप ऐप' डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप पर गंभीर अपराध को छोड़कर आपको 27 प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। आपको अज्ञात स्थिति में खोए किसी सामान, वाहन, पर्स और एटीएम के खोने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

आप अपने मोबाइल से सीधे ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं। योगी सरकार की आम नागरिकों के लिए यह सबसे बेहतरीन सुविधा है लेकिन लोग इसका लाभ उठाना नहीं जानते हैं। उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक किसी भी थाना क्षेत्र का रहने वाला हो वह इस ऐप के जरिए अपने खोए सामान, मोबाइल, गाड़ी, गुमशुदा, चोरी सहित अन्य शिकायतों की एफआईआर दर्ज कर सकता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से यह सुविधा मान्य और इस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। साधारण मामलों में यह जहां आपके समय की बचत करता है वहीं पुलिस की झंझट से भी आपको छुटकारा दिलाता है। अगर आप पढ़े लिखे और सतर्क नागरिक हैं तो इस ऐप का उपयोग का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा के जरिए आप जहां चोरी की प्रथम सूचना दर्ज कर सकते हैं वहीं चरित्र प्रमाण पत्र भी इसके जरिए लिया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से वाहन चोरी, स्नैचिंग साइबर अपराध बच्चों की गुमशुदगी जैसे प्राथमिकी भी दर्ज करा सकते हैं।

इस ऐप के जरिए सामाजिक विसंगतियों पर अगर आप पुलिस से कोई अनुरोध या सहायता मांगना चाहते हैं उसे भी आप दर्ज कर सकते हैं। आपकी तरफ से दर्ज कराई गई ऑनलाइन पर उत्तर प्रदेश पुलिस की डिजिटल विंग मॉनिटरिंग करती है और आपकी तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी की प्रगतिके बारे में आपको जानकारी भी उपलब्ध कराती है।

इस मोबाइल ऐप के जरिए आप ऑनलाइन प्राथमिकी की रिपोर्ट भी प्रिंट करवा सकते हैं। मोबाइल ऐप के जरिए की गई आपकी शिकायत की स्थिति क्या है उसकी स्टेटस रिपोर्ट भी आप प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए योगी सरकार की यह सबसे अनूठी पहल है। समाज के जागरूक लोगों को इस तरह की सुविधा का लाभ उठाना चाहिए और अपने समय की बचत करनी चाहिए।

इसके साथ ही पुलिस की अनूठी सेवा का प्रचार प्रसार अपने लोगों में भी करना चाहिए। जिससे लोग इसका लाभ उठा पाएं। भदोही पुलिस की सोशल मीडिया सेल की तरफ से यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई है।

इस ऐप की सुविधा की अच्छी जानकारी के लिए एक फिल्म भी दिखाई गई है कि किस प्रकार आप अपनी प्राथमिक की दर्ज कर सकते हैं। फिर देर किस बात की उठाइए अपना मोबाइल और डाउनलोड कीजिए 'यूपी कॉप ऐप'।

Tags

Next Story