- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
सपा नेता विनय शंकर तिवारी पर ईडी का बड़ा एक्शन: 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में लखनऊ से मुंबई तक 10 ठिकानों पर छापे…

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चिल्लूपार से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में आ गए हैं। सोमवार सुबह ईडी ने लखनऊ, गोरखपुर और मुंबई सहित देश के कुल 10 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सपा नेता की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक लोन घोटाले के मामले में की गई है।
ईडी ने बताया कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा ली थी। बाद में इस राशि को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया गया, जिससे बैंकों को लगभग 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इस घोटाले को लेकर पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ईडी पहले ही विनय तिवारी की करीब 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है।
वहीं, 2023 में उनकी 27 और संपत्तियां सीज की गई थीं, जिनमें कृषि भूमि, व्यवसायिक परिसर और आवासीय प्लॉट शामिल हैं। ईडी के सूत्रों के अनुसार, विनय तिवारी के खिलाफ चार्जशीट लगभग तैयार है और जल्द ही इसे कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। इस छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जब्त किए गए हैं।
इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाही
पूर्व विधायक तिवारी पर यह पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी सीबीआई और ईडी द्वारा कई बार छापे मारे जा चुके हैं, लेकिन इस बार की कार्रवाई को फाइनल स्ट्राइक माना जा रहा है।
इस मामले से जुड़े सभी अपडेट्स और कोर्ट की कार्यवाही पर नज़र बनाए रखें, क्योंकि यह केस यूपी की राजनीति और बिजनेस जगत में बड़ा हलचल पैदा कर सकता है।