लखनऊ: साहित्य एवं पत्रकारिता जगत की कई बड़ी हस्तियां सम्मानित….

साहित्य एवं पत्रकारिता जगत की कई बड़ी हस्तियां सम्मानित….
X
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान में धूमधाम से मना 44वां राष्ट्रीय कलमवीर दिवस

लखनऊ। लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ.सुल्तान शाकिर हाशमी के जन्मोत्सव पर 44वां राष्ट्रीय कलमवीर दिवस हिन्दी संस्थान में मनाया गया। नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, अगीत परिषद, अवध साहित्य अकादमी एवं मीडिया फाउंडेशन ने आयोजन किया। लविवि विधि संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो.वीजी गोस्वामी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ.सुल्तान शाकिर हाशमी के व्यक्तित्व में मुझे साहित्य की गरिमा, पत्रकारिता की आभा एवं सर्वप्रिय समाज के निर्माण की चिंता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। सांसद डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि जहां साहित्य ने हमेशा समाज को दिशा प्रदान की वही पत्रकारिता सदैव समाज का दर्पण रही है, डॉ.सुल्तान ने दोनों क्षेत्रों में सराहनीय भूमिका निभाई है।

पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ.अम्मार रिजवी, हापुड़ से आए प्रो. यशपाल सिंह, साहित्यकार उदय प्रताप सिंह, प्रो.अब्बास अली मेहंदी, प्रो.अमित गोयल, प्रो. साबिरा हबीब, डॉ.अनिल कुमार मिश्र, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार डॉ. महेन्द्र भीष्म, मेजर जनरल ए.के. चतुर्वेदी डॉ.हाशमी को राष्ट्र भक्ति, राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत गंगा जमुनी तहज़ीब का अग्रदूत बताया। संयोजक डॉ. योगेश ने संचालन किया। अतिथियों का परिचय डॉ.सुधा मिश्रा तथा स्वागत प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी एवं देवेश द्विवेदी 'देवेश' ने किया।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.रंगनाथ मिश्र 'सत्य' की स्मृति में 'कलमवीर सम्मान-2024' पत्रकार जमील मलिक एवं साहित्यकार 'रमन लाल अग्रवाल स्मृति सम्मान-2024' मेजर जनरल एके चतुर्वेदी को दिया गया। सुप्रसिद्ध गायक मिथलेश लखनवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मोहम्मद फरीद खान को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया।

इसमें अध्यक्ष हेमंत तिवारी, उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, अनिल सैनी, नीता देवी और कार्यकारिणी सदस्य- दिलीप सिन्हा, रितेश सिंह, अब्दुल वहीद, नवेद शिकोह, वेद प्रकाश दीक्षित, शबीहुल हसन, रेनू निगम, शेखर पंडित, डॉ.सुयश मिश्रा एवं सत्येंद्र राय प्रमुख थे। शाहज़ेब हाशमी ने धन्यवाद किया।

इन्हें मिला 'कलमवीर चक्र सम्मान 2024' : मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद ने बताया कि इस वर्ष 'कलमवीर चक्र सम्मान 2024' से सम्मानित होने वाली हस्तियों में पद्मश्री डॉ. विद्या विन्दु सिंह, दूरदर्शन के निदेशक आत्म प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार इब्राहिम अल्वी, वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान, प्रो.यशपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार आईएएस डॉ. अखिलेश मिश्र।

इन्हें मिला 'कलमवीर रत्न सम्मान-2024' : पत्रकार नवल कान्त सिन्हा, संपादक अनिल मिश्र, डॉ.सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी 'पथिक, डॉ.शिव मंगल सिंह मंगल, प्रो. अमीत गोयल, पत्रकार ज़ुबैर अहमद, नरेन्द्र भूषण, डॉ.आदर्श त्रिपाठी, डॉ.सिफत-उज़-ज़ोहरा, मनु वाजपेयी।

Tags

Next Story