- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
मायावती ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर हो रही बैठक पर दी प्रतिक्रिया, कहीं ये बात
X
By - Prashant Parihar |23 Jun 2021 6:47 PM IST
Reading Time: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्तर पर जम्मू-कश्मीर के संबंध में वहां के 14 नेताओं के साथ 24 जून को होने वाली बैठक उचित पहल है।
मायावती ने कहा कि करीब 2 वर्ष के अंतराल के बाद यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी और जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली के लिए भी मददगार साबित होगी। ऐसी आशा है।उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए जारी नए परिसीमन के काम की यथाशीघ्र समाप्ति और वहां आम चुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश की निगाहें लगी हुई हैं।उन्होंने कहा कि केन्द्र को अपने वादे और दावे के मुताबिक जम्मू कश्मीर में स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज करना चाहिए।
Next Story