मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली Y + सुरक्षा, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

मायावती के भतीजे आकाश आनंद को मिली Y + सुरक्षा,  राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उप्र में भाजपा-सपा के साथ बसपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश की सुरक्षा बड़ा दी है। आकाश आनंद को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

बता दें कि दिसंबर, 2023 में ही मायावती ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद का नाम घोषित किया था। इसके बाद से उन्होंने पार्टी की कमान संभालना शुरू कर दिया है। अब चुनाव से ठीक पहले सुरक्षा बढ़ने से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

कौन है आकाश आनंद -

आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायवाती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे है। आकाश ने लंदन के एक कॉलेज से एमबीए किया है। साल 2017 में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारक की सूची में भी शामिल किया था। साल 2023 में मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।


Tags

Next Story