लखनऊ: खनन पट्टों पर “निगरानी ऐप” से रखी जाएगी नजर…

खनन पट्टों पर “निगरानी ऐप” से रखी जाएगी नजर…
X
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया-हर हाल में रुकेगा अवैध खनन

लखनऊ। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने सचल दल के माध्यम से पट्टा क्षेत्र में निगरानी के लिए निरीक्षण ऐप विकसित किया है। इससे खनन पट्टा क्षेत्रों की निरीक्षण संबंधी जांच पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ जांच सिंगल क्लिक पर देखा जा सकता है।

निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया कि खनन पट्टों पर निगरानी एप से अंकुश लग सकेगा। अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही एप के माध्यम से देखा जा सकता है। जिलों में खनन पट्टों की जानकारी इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन देखा जा सकता है। निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा विकसित निरीक्षण/निगरानी एप से अवैध खनन पर अंकुश लगेगा और संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित खनन पट्टा धारक की जवाबदेही भी तय हो सकेगी।

निगरानी निरीक्षण एप के माध्यम से जहां एक ओर अवैध खनन पर रोक लगेगी। वहीं, राजस्व में भी इजाफा होगा। इसके लिए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यालय सहित संबंधित जिले के अधिकारियों को ऐप की जानकारी/प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया।

Tags

Next Story