- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
'बड़े डिप्टी' को मौका, 'छोटे डिप्टी' का रथ किसने रोका!: दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी से 8 नेताओं के नाम शामिल…
अतुल मोहन सिंह, लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रण सज चुका है। सेनाओं के साथ ही रथी भी तैयार हैं। भाजपा समेत सभी दलों ने अपने महारथियों (स्टार प्रचारकों) की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में उत्तर प्रदेश से 8 नेता शामिल हैं।
इसमें राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, अतुल गर्ग, केशव प्रसाद मौर्य, स्मृति जुबिन ईरानी, हेमा मालिनी, रवि किशन शुक्ल एवं दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' हैं। आश्चर्य यह है कि सूची में 'बड़े डिप्टी' को मौका मिला, जबकि 'छोटे डिप्टी' का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि बात-बात में दिल्ली की दौड़ लगाने वाले 'छोटे डिप्टी' के पर कतर कर नेतृत्व ने एक संदेश दिया है।
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश से सिर्फ आठ नेताओं को जगह दी गई है। इसमें सबसे पहला नाम केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का है। दूसरे स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं। तीसरे स्थान पर सांसद अतुल गर्ग हैं। अतुल गर्ग का कद लगातार बढ़ रहा है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री रहे अतुल गर्ग 2024 में गाजियााद के सांसद चुने गए।
उन्हें भाजपा ने जनरल डॉ.वीके सिंह का टिकट काटकर मैदान में उतारा था। चौथे स्थान पर यूपी के 'बड़े डिप्टी' केशव प्रसाद मौर्य हैं। पांचवें स्थान पर हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैं। 2019 के चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल गांधी को पछाड़कर इतिहास रचने वाली स्मृति 2024 के चुनाव में उनके ही सिपहसालार केएल शर्मा ही से बुरी तरह है गईं। इसके बावजूद उनको स्टार प्रचारकों में स्थान मिल गया है।
छठवें स्थान पर मथुरा से सांसद हेमा मालिनी हैं। पार्टी मानती है कि ग्लैमर की दुनिया में 'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर हेमा आज भी भीड़ जुटाने का दमखम रखती हैं। सातवें पायदान पर गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ल हैं। आठवें स्थान पर आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' हैं, जिनको चुनाव हारने के बावजूद स्टार प्रचारक बनाया गया है।
अब सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश में 'छोटे डिप्टी' के नाम से चर्चित ब्रजेश पाठक को आखिर क्यों नहीं दिल्ली विधानसभा में स्टार प्रचारक के लायक समझा गया, यह आश्चर्यजनक है। बात-बात पर 'दिल्ली की दौड़' लगाने वाले 'छोटे डिप्टी' की रफ्तार को आखिर किसने 'ब्रेक' लगा दिया, लखनऊ के सियासी गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि इसी सूची में अतुल गर्ग, केशव प्रसाद मौर्य, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, रवि किशन एवं निरहुआ जैसे नेता शामिल हैं।
यही नहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तक को मौका मिल गया है। माना जा रहा है कि बार-बार 'उलाहना' देने और स्वयं की सरकार को 'कोसने' का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। नाम शामिल न कर भाजपा नेतृत्व ने उनके लिए एक स्पष्ट संदेश दिया है।