- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
अब उप्र में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चुकानी पड़ेगी भारी रकम
लखनऊ। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सर्तक हो जाइए। क्योंकि भारी भरकंप नया जुर्माना आपकी जेब हल्की कर देगा। नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके।
परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।
जुर्माना लिस्ट
बगैर हेलमेट-1000
बगैर सीट बेल्ट-1000
बगैर बीमा-1000
ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000
गलत नंबर प्लेट-5000
बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000
तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000
बिना गाड़ी कागजात-5000