- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल रहे एक लाख के इनामी शूटर राकेश पांडे ढेर
X
By - Swadesh Digital |9 Aug 2020 11:57 AM IST
Reading Time: लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता रहे कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल रहे शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को यूपी एसटीएफ ने रविवार सुबह लखनऊ में मार गिराया।
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के सैनिक स्कूल के पास हनुमान पांडे की मौजूदगी की सूचना यूपी एसटीएफ के निचली इकाई को हुई थी। निचली इकाई के जांबाज अधिकारियों ने हनुमान पांडे को घेरा और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा जिस पर हनुमान पांडे की ओर से फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में हनुमान पांडे की मौत हो गई।
बता दें कि मृत अपराधी राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था। उसके ऊपर मऊ गाजीपुर में कई संगीन मामले दर्ज रहें। राकेश पांडे कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था, बाद में मुख्तार अंसारी की ओर से जुड़कर काम कर रहा था।
Next Story