प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 5200 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की। पीएमएएसबीवाई पूरे भारत की स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना को मजबूत करने संबंधी सबसे बड़ी योजनाओं में एक है।इसके साथ-साथ प्र धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5200 करोड़ रुपये से अधिक की 28 विविध विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारंभ किया।#HealthInfrastructureMission pic.twitter.com/KZM4xmaTZK
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 25, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा बाबा विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा के नगरी काशी के पुण्य भूमि के सभी बंधुअन और भगिनी लोगन के प्रणाम बा। दीपावली, देव दीपावली, अन्नकूट, भैयादूज, प्रकाश उत्सव और आवे वाले डाला छठ क आप सब लोगों को बहुत-बहुत शुभकामना। काशी में तो शिव और शक्ति साक्षात निवास करते हैं, फिर स्वास्थ्य से जुड़ी इतनी बड़ी योजना की शुरुआत के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है।
काशी से शुरु होने जा रही योजनाओं में महादेव का आशीर्वाद है, वहां कल्याण ही कल्याण है, सफलता ही सफलता है। जब महादेव का साथ हो तो वहां दुख और कष्ट सब खत्म हो जाते हैं। आजादी के बाद देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उतना ध्यान नहीं दिया गया जितनी जरूरत थी। देश में पहले जिनकी सरकारें थीं उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं से गांव व गरीब को वंचित रखा था। गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में फ्री मेडिकल कंसलटेशन, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।