प्रियंका गांधी ने गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा

प्रियंका गांधी ने गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा
X

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ने किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दस हजार करोड़ का बकाया होने का हवाला देते हुए सरकार के भुगतान के दावों पर सवाल उठाए हैं

प्रियंका ने आज ट्वीट कर कहा लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का छह लाख रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज आदि के लिए तीन लाख का लोन लेना पड़ा। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि 10,000 करोड़ का भुगतान फंसा होने के चलते उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों का यही हाल है। वहीं 14 दिनों में भुगतान एवं आय दोगुनी का वादा जुमला निकला।

दरअसल प्रदेश में पेराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ना समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की गई है। किसानों को गत सत्र के बराबर 325, 315 व 310 रुपये प्रति कुन्तल दर से गन्ना मूल्य भुगतान करने का निर्णय किया गया है। बाजार में चीनी के दाम नहीं बढ़ने पर उत्पादन वृद्धि होने से लगातार तीसरे पेराई सत्र में भी गन्ना मूल्य नहीं बढृाया जा सका है। अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 325 रुपये, सामान्य प्रजाति 315 एवं अस्वीकृत प्रजाति का 310 रुपये प्रति क्विंटल होगा।


Tags

Next Story