- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
Khelo India University Games : पंजाब यूनिवर्सिटी बनी चैंपियन, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रही दूसरे स्थान पर
लखनऊ/वेबडेस्क। चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी हरियाणा के यश घंगास और मुंबई यूनिवर्सिटी की अपूर्वा महेश पाटिल ने उत्तर प्रदेश की मेजबानी में पहली बार आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश के अंतिम दिन लखनऊ में हुए जूडो के मुकाबलों में अपनी धाक जमाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसी के साथ अंतिम दिन हुए फेंसिंग के टीम इवेंट के तीन मुकाबलों में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने सभी स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए।
पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम ने तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में 26 स्वर्ण सहित सर्वाधिक पदकों पर हाथ साफ करते हुए ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने इन खेलों में 26 स्वर्ण, 17 रजत व 26 कांस्य सहित 69 पदक अपने नाम करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। वहीं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने 24 स्वर्ण, 27 रजत व 17 कांस्य सहित 68 पदकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। पहले संस्करण की विजता जैन यूनिवर्सिटी को 16 स्वर्ण, 10 रजत व 6 कांस्य सहित 32 पदक के साथ तीसरा स्थान मिला। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को 12 स्वर्ण, 14 रजत व 8 कांस्य के साथ चौथा जबकि गुरु काशी यूनिवर्सिटी -पंजाब को 9 स्वर्ण, 10 रजत और 9 कांस्य के साथ पांचवां स्थान मिला। इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जैन यूनिवर्सिटी को छोड़कर ओवरआल तालिका में शामिल शीर्ष-5 विश्वविद्यालयों में से चार उत्तर भारत के हैं।
बीबीडी यूनिवर्सिटी में शनिवार को हुए जूडो के दो मुकाबलों के फाइनल खेले गए, जिसमें पुरुष 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी हरियाणा के यश घंगास ने गुरु काशी यूनिवर्सिटी के यश भारद्वाज को हराकर पहला स्थान हासिल किया। जूडो के महिला 78 किग्रा से अधिक भार वर्ग के फाइनल में मुंबई यूनिवर्सिटी की अपूर्वा महेश पाटिल ने गुरु काशी यूनिवर्सिटी की अनमोल को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के इंडोर हाल में आयोजित फेंसिंग के मुकाबलों में पुरुष टीम ईपी में , महिला फॉयल टीम में और पुरुष सैबर टीम में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण जीतकर तहलका मचा दिया।
परिणाम
पुरुष जूडो (100 किग्रा से अधिक)-
स्वर्ण : यश घंगास (चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी हरियाणा)
रजत : यश भारद्वाज (गुरु काशी यूनिवर्सिटी)
कांस्य पदक : जीतेश डागर (पंजाब यूनिवर्सिटी) व साहिल (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी)
महिला जूडो (78 किग्रा से अधिक)-
स्वर्ण : अपूर्वा महेश पाटिल (मुंबई यूनिवर्सिटी)।
रजत : अनमोल (गुरु काशी यूनिवर्सिटी)।
कांस्य पदक : अन्नू (बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी हरियाणा) व स्तुति ग्रोवर (यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली)।
फेंसिंग पुरुष सैबर टीम
स्वर्ण : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर।
रजत : शिवाजी यूनिवर्सिटी।
कांस्य : पंजाब यूनिवर्सिटी व जम्मू यूनिवर्सिटी।