Rail Coach Restaurant : लखनऊ में ट्रेन के डिब्बे में खुला रेस्टॉरेंट, मिलेंगे सभी राज्यों के व्यंजन

Rail Coach Restaurant : लखनऊ में ट्रेन के डिब्बे में खुला रेस्टॉरेंट, मिलेंगे सभी राज्यों के व्यंजन
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 24 घंटे भारतीय व्यंजनों वाले रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर की ओर रेल के डिब्बे में रेस्टोरेंट खुल गया है। रेस्टोरेंट के संचालक नरेन्द्र ने उद्घाटन के अवसर पर यात्रियों का स्वागत किया है और रोज के मैन्यू की जानकारी दी।

रेल के डिब्बे में बैठकर यात्रियों ने कई बार अपना भोजन किया होगा। चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेल के डिब्बे में खुले रेस्टोरेंट में यात्रियों की सुविधा को देखते कोच जैसा ही माहौल बनाया गया है। रेल के डिब्बे में गुजराती, पंजाबी, दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय व्यंजनों को परोसने की व्यवस्था की गयी है।रेलवे प्रशासन की देखरेख में खुले रेस्टोरेंट का आउटलुक लोगों को आकर्षित कर रहा है। यहां पहुंचें यात्रियों ने कहा कि रेस्टोरेंट में चायनीज फूड उन्हें अच्छा लगा। इडली की ताजगी ने दिल जीत लिया। जिस तरह यह रेस्टोरेंट खुला है, ऐसे ही चलता रहा तो दूर दराज से लखनऊ आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

रेस्टोरेंट के संचालक नरेन्द्र ने कहा कि लखनऊ की स्पेशल डिश मुगलई का अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके लिए रसोई अलग से रखी गयी है। जो यात्री लखनऊ के मुगलई का स्वाद लेना चाहते हैं, वे भी चारबाग रेलवे स्टेशन पर हमारे रेस्टोरेंट में आ सकते हैं। यात्रियों के भोजन की कई वैरायटी यहां उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि साफ सफाई, ताजापन और स्वाद का विशेष ध्यान रेस्टोरेंट में रखा जा रहा है। लखनऊ की सुंदरता का चित्रण भी रेस्टोरेंट किया गया है। फिलहाल 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। आगे यात्रियों की दिलचस्पी देखते हुए सीटों की संख्या बढ़ायी भी जायेगी।

Tags

Next Story