उप्र में I.N.D.I.A को झटका, RLD ने NDA में शामिल होना का किया ऐलान

उप्र में I.N.D.I.A को झटका, RLD ने NDA में शामिल होना का किया ऐलान
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा पार्टी विधायकों से चर्चा कर एनडीए में शामिल होने का फैसला किया।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उप्र में इंडी गठबंधन को बड़ा झटक लगा है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होना का ऐलान कर दिया है।

जयंत चौधरी ने कहा कि सभी विधायकों से चर्चा के बाद एनडीए में शामिल होना का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी में नाराजगी पर कहा कि हमने सभी नेता और विधायकों से चर्चा कर ली है। मारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे फैसले के साथ हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है। ये मेरे लिए मेरे परिवार और किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का ऐलान होने के बाद से रालोद के एनडीए में शामिल होने की अटकलें चल रही थी। जिस पर आज विराम लग गया। रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद इंडी गठबंधन को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगेगा।

Tags

Next Story