- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
उप्र में वायरल बुखार ने बरपाया कहर, अस्पतालों के बाहर लगी लंबी कतार
लखनऊ। देश में जारी कोरोना महामारी संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म ही नहीं हुआ कि वायरल बुखार लोगों को परेशान करने लगा है। यह बुखार मौसम के बदले मिजाज से वायरल का रुप धारण कर लिया है और अस्पतालों के बेड फुल चल रहे हैं। इसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हो रहे हैं और बच्चों को उल्टियां हो रही हैं। प्रदेश के कई जिलों मथुरा, फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर आदि में बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। यहाँ सरकारी और निजी अस्पतालों के बाहर मरीजों की संख्या में बराबर इजाफा देखने को मिल रहा
अनजान बुखार का सबसे ज्यादा कहर फिरोजाबाद में देखने को मिल रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां अनजान बुखार से मरने वालों की संख्या अब तक 50 गई है। बीते गुरूवार रात को भी तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें आठ साल का हर्ष, डेढ़ माह का ऋषभ और सिर्फ छह माह की मनु शामिल हैं। इस अलावा मथुरा में 17, मैनपुरी में तीन, कासगंज में दो लोग डेंगू और वायरल का शिकार हो चुके हैं। गोंडा में अनजान बुखार से पीड़ित 3 हजार से अधिक मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे है।वहीं कानपुर में वायरल बुखार के कारण सात दिन में 10 लोगों की मौत हो गई। सरकार और प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टर्स और स्वास्थ्य अमला लोगों को डेंग्यू और वायरल बुखार के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।