उप्र में पांचवें चरण का प्रचार शुरू, योगी आदित्यनाथ कल रायबरेली, अमेठी में करेंगे सभा

उप्र में पांचवें चरण का प्रचार शुरू, योगी आदित्यनाथ कल रायबरेली, अमेठी में करेंगे सभा
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रचार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या से इसकी शुरुआत की। इसी कड़ी में वह कल बुधवार को अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ व रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11ः15 बजे तिलोई राजभवन के पीछे मैदान, तिलोई, अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12ः30 बजे कुड़वार बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज के पास, इसौली, सुलतानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ दोपहर 01ः30 बजे नेशनल इंटर कालेज मैदान, कादीपुर, सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 02ः40 बजे पट्टी पेट्रोल पम्प के बगल में, पट्टी, प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा दोपहर 03ः45 बजे गन्ना काटा बगिया, डीह, रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story