सास को ट्रेन से बचाने के चक्कर में बहू भी चपेट में आई, दोनों की मौत

सास को ट्रेन से बचाने के चक्कर में बहू भी चपेट में आई, दोनों की मौत
X
-मथुरा-अलवर रेलवे मार्ग के मुखराई चैनल पर हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम मचा

मथुरा। गोवर्धन में खेतों में मजदूरी करने जा रही सास बहू की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। गोवर्धन थाना क्षेत्र के मथुरा-अलवर रेलवे मार्ग के मुखराई चैनल के निकट रेलवे लाइन पार करते समय सास बहू जयपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाएं खेतों में मजदूरी करने के लिए जा रही थीं।

मृतकाओं की पहचान कस्बा राधाकुंड निवासी 60 वर्षीय भगवान देई पत्नी स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह और 25 वर्षीय भूरी पत्नी नेम सिंह के रूप में की गई है। दोनों महिलाएं रिश्ते में सास बहू है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों सास बहू खेतों में मजदूरी करने जा रही थी कि रास्ते में रेलवे लाइन को पार करते समय ये हादसा हुआ। जब भगवान देई रेलवे लाइन को पार कर रहीं थी तभी जयपुर पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर आ गई। जिसे देखकर वो घबरा गई। इधर उनकी बहू भूरी ने जब सास को ट्रैक पर देखा तो उसे बचाने की कोशिश की। इसी कोशिश में वो भी ट्रेन की चपेट में आ गई। महिलाओं की चीख सुनकर आसपास के लोग ट्रैक की ओर दौड़े लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Next Story