भाजपा के पूर्व विधायक, बेटे सहित नौ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला

भाजपा के पूर्व विधायक, बेटे सहित नौ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला
X
घर में पंखे से लटकी मिली थी पुत्रवधु, परिजनों ने बेटे पर लगाए है कई गंभीर आरोप

मथुरा। घर में पुत्रवधु की मौत के मामले में परिजनों ने भाजपा के पूर्व विधायक अजय कुमार पोईया, उनके बेटे और मृतका के पति सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। यहां हम आपको बता दें कि मंगलवार की सायं भाजपा के पूर्व विधायक की पुत्रवधु सीमा ने मंडी चौराहा राधिका विहार स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चूंकि मामला हाई प्रोफाइल था ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटके शव और कमरे की वीडियोग्राफी कराई, फारेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य जमा किए।मृतका की मां ने पूर्व विधायक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका किसी युवती के साथ अवैध सबंध है। उनकी बेटी सीमा इस बात का विरोध करती थी। इसी के चलते उसके साथ मारपीट की जाती थी। आरोप तो ये भी है कि उनकी बेटी को पहले मारा गया और उसके बाद शव को फंदे से लटकाया गया। बहरहाल परिजनों की शिकायत पर आठ ससुराली जन और एक उस युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Next Story