वृंदावन अर्ध कुुंभ को भव्य बनाने में जुटे संतगण

वृंदावन अर्ध कुुंभ को भव्य बनाने में जुटे संतगण
X
-मेला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आज

वृंदावन। वृंदावन में 2021 में लगने वाले अर्ध कुंभ की तैयारियों के सम्बंध में शुक्रवार को चैतन्यकुटी एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि इस बार वृंदावन अर्धकुंभ को सांस्कृतिक रूप से भव्य बनाया जाएगा। देशभर के सभी संतों की उपस्थिति इस कुंभ में सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। आज शनिवार को कुंभ की तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का मन है अभी तक इतिहास में वृंदावन जैसा कुंभ नहीं हुआ वैसा कुंभ आयोजित हो। मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि योगी सरकार में प्रयागराज में आयोजित कुंभ को हम हम देख चुके हैं। चूंकि श्री धाम वृंदावन यह ठाकुर जी का घर भी है और संतों का दिव्य स्थल भी है। अतः इस साधना स्थल में दिव्यता के साथ में कुंभ का मेला होगा। डाॅ. मनोज मोहन ने बताया कि आज शनिवार को आयोजित बैठक में निर्मोही अखाड़े के श्री राजेंद्र जी, निर्वाणी अखाड़े के धर्मदास जी, दिगंबर अखाड़े के श्री रामकृष्णदास जी एवं प्रदेश वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री हरिशंकर दास, ब्रजविकास बोर्ड के अध्यक्ष शैलजाकांत व प्रशासन के अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे।

बैठक में संत श्रीफूलडोल बिहारी दास महाराज जी, महंत श्री रामस्वरूप दास जी, ब्रह्मचारी महंत श्री सुंदरदास जी, महंत श्री लाडलीदास जी, महंत हरि बोल बाबा, छैल बिहारी, राधाकृष्ण पाठक, भाजपा राजनारायण द्विवेदी, राजू भैया, बिहारीलाल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।


Next Story