विकास कार्यो में भ्रष्टाचार, आधुनिकीकरण मंडी योजना में बनी सड़क में पड़ी दरार

विकास कार्यो में भ्रष्टाचार, आधुनिकीकरण मंडी योजना में बनी सड़क में पड़ी दरार
X
-मंडी सचिव ने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट निर्माण खंड को भेजी है


मथुरा। मंडी आधुनिकीकरण योजना में शामिल मथुरा मंडी में बनायी जा रही सीसी सड़क बनने के साथ ही चटकने लगी है। लाखों की लागत से तैयार इस सड़क के निर्माण में अधिकारियों की लापरवाही ने पूरी योजना के शुरू होने से पहले ही सवाल खड़े कर दिए है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश की मंडियों को एक्सपोर्ट हब बनाने की तैयारी कर रहे है। इससे पहले प्रदेश की 27 मंडियों को रोल माॅडल बनाने के लिए चुना गया। इसमें मथुरा मंडी भी शामिल है। इन 27 मंडियों को सड़क, पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट सहित किसानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सुसज्जित करवाया जा रहा है। प्रथम चरण के कार्याे के लिए सरकार ने बड़ी धनराशि भी जारी कर दी है।





इसी धनराशि से मंडी में बी श्रेणी की दुकानों के आगे की सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मथुरा में एक तरफ की सड़क बन गई लेकिन बनने के साथ ही इसमें जगह-जगह दरार पड़ गई है। इस संदर्भ में मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया उनके पास भी सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत आई थी इस पर उन्होंने निरीक्षण करके रिपोर्ट निर्माण खंड को भेज दी है।

Next Story