सूर्यग्रहणः देश के अधिकांश मंदिरों के पट रहेंगे बंद मथुरा में द्वारिकाधीश भक्तों को दर्शन देंगे

सूर्यग्रहणः देश के अधिकांश मंदिरों के पट रहेंगे बंद मथुरा में द्वारिकाधीश भक्तों को दर्शन देंगे
X


श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में ही नहीं देश के अधिकांश मंदिर सूर्य ग्रहण के समय बंद रहेंगे, लेकिन द्वारिकाधीश मंदिर ग्रहण काल में भी भक्तों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान राजाधिराज भक्तों को दर्शन देंगे। हालांकि सायंकालीन दर्शन में परिवर्तन किया गया है।मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि 21 जून को पड़ने वाले सूर्यग्रहण में द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन हर दिन की तरह भक्तों के लिए खुलेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक भक्तों को राजभोग के दर्शन होंगे। ग्रहण काल में पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में भजन, कीर्तन कर ठाकुरजी का साथ देना होता है। प्रतिदिन सायंकाल में होने वाले दर्शन 21 जून को भक्त नहीं कर सकेंगे।

Next Story